कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ मामले में सप्लायर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में शर्मिला वासी अदियाना थाना मतलौडा जिला पानीपत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 30 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम अपराध की तलाश में बाबैन बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ छोटा पुत्र बचना राम वासी बाबैन को शाहबाद रोङ पर नाकाबन्दी करके काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने प्रमोद कुमार उर्फ छोटा की व स्कूटी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हैरोईन/स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना बाबैन में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था व उसके कब्जा से हैरोईन/स्मैक सहित वारदात में प्रयोग स्कूटी एचआर-78-3101 भी बरामद कर ली थी। आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ छोटा को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था ।
मामले में जांच आगे बढाते हुए दिनांक 02 नवम्बर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जय किशन व महिला मुख्य़ सिपाही रेखा की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने की आरोपी महिला शर्मिला वासी अदियाना पानीपत थाना मतलौडा जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया व 800 रुपये बरामद किए। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
