कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में राजबीर पुत्र अन्तु राम वासी माजरी मोहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 9 ग्राम हैरोइन/स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, अशोक कुमार, हवलदार सुरेन्द्र कुमार व गाडी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध की तलाश में नैशनल हाईवे-44 नजदीक आदेश हस्तपाल मोहडी पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजबीर पुत्र अन्तु राम वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद का शाहबाद से अम्बाला की तरफ जाते हुए सम्भालखी मोङ से थोडा पहले नैशनल हाईवे-44 के सर्विस रोड के साथ चाय व बीडी-सिगरेट बेचने का खोखा है। राजबीर अपने खोखा पर हैरोईन/स्मैक बेचने का भी काम करता है और आज भी राजबीर हैरोईन/स्मैक लेकर शाहबाद की तरफ से अपने खोखा पर आएगा । अगर नौगजा पीर बाबा शाहबाद के पास नैशनल हाईवे-44 पर नाकाबन्दी की जाए तो राजबीर से भारी मात्रा में हैरोईन/स्मैक बरामद हो सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने नौगजा पीर बाबा शाहबाद के पास नैशनल हाईवे-44 पर पहुंचकर नाकाबन्दी शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद शाहबाद की तरफ से एक नौजवान व्यक्ति पैदल-2 आता हुआ दिखाई दिया। जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एक दम पीछे मुडकर तेज कदमो से भागने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उससे नामपता पूछा, जिसने अपना नामपता राजबीर पुत्र अन्तु राम वासी जोगी माजरा थाना शाहबाद हाल किरायेदार माजरी मोहल्ला शाहबाद थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री रणधीर सिंह को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी राजबीर की तलाशी लेने पर आरोपी से 9 ग्राम हैरोईन/स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
