नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 110 ग्राम अफीम बरामद ।नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी भी काबू

0
665
नशीला पदार्थ
नशीला पदार्थ

लाडवा / कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने व सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सोमनाथ उर्फ़ सेंटी पुत्र लाल सिंह वासी बीडमथाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 110 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी संदीप पुत्र रोशन लाल वासी सराये सुखी को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 16 नवम्बर 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, एसआई जगपाल, हवलदार नसीब सिंह, बलदेव कुमार, सिपाही संजीव कुमार व एसपीओ सुरेन्द्र कुमार की टीम एंटी नारकोटिक सैल पीपली में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोमनाथ पुत्र लाल सिंह वासी बीङमथाना का रहने वाला है और अफीम बेचने का काम करता है। आज भी सोमनाथ अफीम बेचने के लिये अपने गांव बीङ मथाना से कुरुक्षेत्र पैदल-पैदल आयेगा । अगर पिपली चौंक पिपली पर सोमनाथ को काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उसके पास से काफी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौंक पीपली पर नाकाबन्दी करके निगरानी शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को बीड मथाना की तरफ से एक नौजवान लडका पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सोमनाथ उर्फ़ सेंटी पुत्र लाल सिंह वासी बीडमथाना जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री प्रदीप कुमार को बुलाया गया । राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी सोमनाथ की तलाशी लेने पर आरोपी से 110 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर की टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी संदीप पुत्र रोशन लाल वासी सराये सुखी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here