नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 17 ग्राम हैरोइन बरामद ।

0
560
HATHKADI
HATHKADI

शाहबाद ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार वासी जन्देङी थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को काबू कर उसके कब्जा से 17 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 07 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार, नसीब सिंह, बलदेव सिंह, एसपीओ सुरेन्द्र सिंह व गाङी चालक मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम अपराध की तलाश में एचएच-44 शाहबाद-लाडवा पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार वासी जन्धेङी हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है। आज भी गौरव कुमार हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिए शाहबाद आएगा। शाहबाद-लाडवा रोङ पर शुगरमिल के आसपास नाकाबन्दी करके गौरव कुमार को काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में हैरोईन/चिट्टा बरामद हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाहबाद-लाडवा रोङ पर शुगर मिल के पास नाकाबन्दी करके निगरानी शुरु की। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री तरुण कुमार उप पुलिस अधीक्षक लाडवा को बुलाया गया। थोङी देर बाद पुलिस टीम को लाडवा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछा जिसने अपना गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार वासी जन्धेङी बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने गौरव कुमार की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 17 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने आरोपी गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here