कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सुरेन्द्र सिंह पुत्र दिला राम वासी साडी मटियाना जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को काबू कर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 07 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक राजपाल, जय किशन, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, विनोद कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाङी चालक सिपाही दिनेश कुमार की टीम अपराथ की तलाश में शाहबाद-बराङा पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र दिला राम वासी शडी मटियाणा जिला शामली हिमाचल प्रदेश अपने ट्रक नम्बर एचपी-63बी-7473 में पंजाब व हिमाचल से सामान लोड करके झारखण्ड व उङीसा जाता है तथा वापसी में झारखण्ड व उङीसा से अपने ट्रक में सामान की आङ में चूरापोस्त छिपाकर लाता है। इस समय सुरेन्द्र सिंह बराङा रोङ पर अनाज मण्डी शाहबाद से थोङा आगे ट्रक को सङक के साईड में लगाकर आराम कर रहा है। यदि अभी रेड कर सुरेन्द्र सिंह को काबू करके उसके ट्रक की तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में चूरापोस्त बरामद हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बराङा रोङ अनाज मण्डी शाहबाद से थोङा आगे पहुंची। जहां पर पुलिस टीम को एक ट्रक नम्बर एचपी-63बी-7473 सङक के साईड में खङा दिखाई दिया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री सुभाष चन्द उप पुलिस कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। पुलिस टीम ने ट्रक में ड्राईवर साईड वाली खिङकी खोलने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना सुरेन्द्र सिंह पुत्र दिला राम वासी साडी मटियाना जिला शिमला हिमाचल प्रदेश बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने आरोपी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
