कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में आकाश पुत्र सोरण सिंह वासी बहलोलपुर थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 10 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27 अक्तबूर 2023 को सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह. धर्मबीर सिंह, सुशील कुमार, मुख्य सिपाही नसीब सिंह, सिपाही विक्रम कुमार की टीम यूनिट में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आकाश पुत्र श्यो राम वासी बहलोलपुर बाबैन रोङ मोटर गैराज में मिस्त्री के काम के साथ स्मैक बेचने का भी काम करता है। जो आज सैणी मोटर गैराज की तरफ से लाडवा शहर में नशेङियों को स्मैक बेचने आएगा । यदि नाकाबन्दी करके आकाश को काबू किया जाए तो उसके पास से स्मैक बरामद हो सकती है। जिस पर पुलिस टीम ने पीर बाबा मोङ बाबैन रोङ लाडवा पहुंचकर नाकाबन्दी की । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री तरुण सैनी उप पुलिस अधीक्षक लाडवा को बुलाया गया । कुछ देर बाद बाबैन रोङ की तरफ से एक लङका पैदल आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस टीम ने लङके को काबू करके उसका नाम पता पूछा । जिसने पूछने पर अपना नामपता आकाश पुत्र श्यो राम वासी बहलोलपुर थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र बतलाया । राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा लङके आकाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से स्मैक बरामद हुई, जिसका वजन करने पर 10 ग्राम हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज करके एन्टी नारकोटिस सैल के सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह की टीम ने आरोपी आकाश पुत्र श्यो राम वासी बहलोलपुर थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी आकाश को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।
