ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा लगातार जारी ।
नशीला पदार्थ रखने की महिला आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद।
जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे इंद्रा कॉलोनी वासी एक महिला को काबू करके उसके कब्ज़ा से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को इंद्रा कॉलोनी शोरगीर बस्ती थानेसर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने की सूचना मिली थी। दिनांक 10 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, मुख्य सिपाही नरेश कुमार, संदीप कुमार, सिपाही विकास कुमार व महिला सिपाही सोनिया की टीम का गठन किया गया। शोरगीर बस्ती में नशीला पदार्थ मिलने की गुप्त सूचना पर अधिकारियों के आदेश पर पुलिस द्वारा गठित टीम इंद्रा कॉलोनी शोरगीर बस्ती थानेसर पहुंची। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शोरगीर बस्ती थानेसर में एक दुकान पर रेड की। दुकान पर मौजूद महिला के सामने उसकी दुकान की तलाशी ली गई। पुलिस टीम द्वारा ली गई तलाशी के दौरान दुकान से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश किया गया।













