नशीला पदार्थ रखने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद ।

0
85
SP-KKR
SP-KKR

 

पुलिस का नशा तश्करों पर शिकंजा,तीन गाड़ियों से करीब 30 लाख रूपये कीमत का नशीला पदार्थ बरामद।

        कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के चार आरोपियों  को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबा वासी कांगथला जिला पटियाला, मनजोत सिंह उर्फ़ मन्ना वासी मखभूलपुर जिला पटियाला, देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बंटी वासी पटियाला व परगट सिंह उर्फ़ मन्नी वासी कुपिया प्लाट पेहवा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि 29 जुलाई 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-के उप निरीक्षक प्रेम सिंह, पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, मुख्य सिपाही गुरमेज सिंह, विजय, प्रवीन कुमार व चालक हवलदार सुरेन्द्र कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पेहवा रोड पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने को गुप्त सूचना के आधार पर 152-डी पर पेहवा कुरुक्षेत्र रोड पर नाकाबंदी करके कार नंबर आरजे-14-वाईइ-5699, एमपी-33-सी-6162 व डीएल-7-सीके-6262 तीन गाड़ियों को काबू किया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी निर्मल सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। पुलिस टीम द्वारा  गाड़ियों में बैठे व्यक्तियों उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबा वासी कांगथला जिला पटियाला, मनजोत सिंह उर्फ़ मन्ना वासी मखभूलपुर जिला पटियाला, देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बंटी वासी पटियाला व परगट सिंह उर्फ़ मन्नी वासी कुपिया प्लाट पेहवा बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हआ। आरोपपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नशा तश्करों पर की जा रही कारवाई: पुलिस अधीक्षक

          पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तश्करों पर लगातार कारवाई की जा रही है । नशे से जुड़े हर आरोपी को काबू करके उनको सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । पुलिस की टीम द्वारा गाँव दर गाँव दौरे करके गाँव/वार्डों को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है ।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here