कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने व सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सौरव पुत्र धर्मबीर सिंह वासी धनतौङी थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके 8 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने व नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी में विकास पुत्र देशराज पुत्र रावलखेङी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिकसैल के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, मुख्य सिपाही धर्मबीर सिंह, बलदेव सिंह, नसीब सिंह, सिपाही संजीव कुमार व एसपीओ सुरेन्द्र कुमार की टीम यूनिट में हाजिर थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सौरव पुत्र धर्मबीर वासी धन्तौङी हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है। सौरव आज भी हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिए धन्तौङी से एच-44 पर धन्तौङी पुल के नीचे शाहबाद जाने के लिए आयेगा। यदि धन्तौङी पुल के नीचे काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से हैरोईन/चिट्टा बरामद हो सकता है। पुलिस टीम ने एन-44 पर धन्तौङी पुल के नीचे चनारथल बस अड्डा के पास सर्विस रोङ पर पहुंचकर नाकाबन्दी शुरु की। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रणधीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद को बुलाया गया। पुलिस टीम ने धन्तौङी गांव की तरफ से पुल के नीचे से पैदल-पैदल आते हुए एक नौजवान लङके को गुप्त सुच्य्ना के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा से उसका नामपता पूछकर उसने अपना नामपता सौरव पुत्र धर्मबीर सिंह वासी धन्तौङी जिला कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर सौरव के कब्जा से 8 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप कर्मबीर सिंह की टीम ने आरोपी सौरव पुत्र धर्मबीर सिंह वासी धन्तौङी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में जांच आगे बढाते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी विकास पुत्र देशराज वासी रावल खेङी थाना व जिला शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
