नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार ।

0
117
नशीला पदार्थ
नशीला पदार्थ

जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी पप्पू सहनी वासी महिन्दवारा जिला सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 मई 2025 को एचएसएनसीबी टीम के उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, हरनेक सिंह व रविन्द्र कुमार की टीम ठोल गांव के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ठोल बस अड्डे के पास से दलजीत सिंह वासी टिवाना जिला पटियाला पंजाब को काबू किया था। पुलिस द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 796 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना इस्माईलाबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके  गिरफ्तार कर लिया था।

            दिनांक 4 अगस्त 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक जसबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही जगदीप सिंह, कुलदीप व मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह की टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी पप्पू सहनी वासी महिन्दवारा जिला सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here