कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में सूरज सिंह पुत्र बालू सिंह वासी सैमलीबखता जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक रिषीपाल की टीम अपराध तलाश के संबंध में गांव मुर्तजापुर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवतार सिंह पुत्र बचन सिंह वासी काछवा जिला करनाल व कमलजीत पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी तरावड़ी जिला करनाल को गाँव मुर्तजापुर के पास नाकाबंदी करके कार नम्बर एचआर-05एपी-1885 सहित काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी श्री गुरमेल सिंह डीएसपी पेहवा के सामने उनकी व उनकी कार की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से करीब सवा 4 लाख रुपये कीमत का नशीला पदार्थ 85 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ था। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।
मामले में आगामी कारवाई करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जानपाल सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी सूरज सिंह पुत्र बालू सिंह वासी सैमलीबखता जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 5 हजार रूपये बरामद किये गए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
