नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार । भेजा जेल ।

0
635
Kurukshetra court
Kurukshetra court

शाहबाद /कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में शुभम उर्फ़ अक्षय पुत्र संजीव कुमार वासी सुभाष नगर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह  की टीम अपराध की तलाश में नैशनल हाईवे-44 नजदीक आदेश हस्तपाल मोहडी पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैशनल हाईवे-44 नौगजा पीर बाबा शाहबाद के पास नाकाबन्दी करके राजबीर पुत्र अन्तु राम वासी जोगी माजरा थाना शाहबाद हाल किरायेदार माजरी मोहल्ला शाहबाद थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री रणधीर सिंह के सामने आरोपी राजबीर की तलाशी लेने पर आरोपी से 9 ग्राम हैरोईन/स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

 दिनांक 16 नवम्बर 2023 को मामले में आगामी जाँच करते हुए एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी शुभम उर्फ़ अक्षय पुत्र संजीव कुमार वासी सुभाष नगर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here