पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 पशु करवाए मुक्त ।

0
536
HATHKADI
HATHKADI

शाहबाद/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा बोलेरो से 7 पशु मुक्त करवाएं हैं । थाना शाहबाद की टीम ने बलेरो में 7 पशुओं को क्रूरता से भरकर ले जाने के आरोप में साकीब पुत्र होदारीफ व मोहम्मद उसमान पुत्र महबूब वासी बुढा खेडा जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 नवम्बर 2023 को थाना शाहबाद के अंतर्गत शहर शाहबाद चौंकी के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, संदीप कुमार, मुख्य सिपाही जिया सिंह, होम गार्ड अंकुश, व कमल की टीम गस्त व अपराध की तलाश में बराडा रोड शाहबाद अनाज मंडी टी-पॉइंट पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक गाडी नंबर यूपी-11बीटी-9384 महिन्द्रा बलेरो पंजाब से शाहबाद के रास्ते वाया बराडा रोड शाहबाद से होते हुए यूपी की तरफ जाएगी और उस बलेरो गाडी में पशुयों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ है और वध के लिए यूपी में ले जाया जाएगा। अगर अनाजमंडी टी प्वाईट बराडा रोड शाहबाद पर नाकाबन्दी की जाए तो आरोपी काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने अनाजमंडी टी प्वाईट बराडा रोड शाहबाद पर नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को बराडा चौक शाहबाद की तरफ से गाडी नंबर यूपी-11बीटी-9384 आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम साकीब पुत्र होदारीफ व मोहम्मद उसमान पुत्र महबूब वासी बुढा खेडा जिला सहारनपुर यूपी बताया। गाडी को चैक करने गाडी के अंदर कुल 7 पशु ठुस ठुस कर भरे हुए थे जिनके पैर बांधे हुए है। जिनको गाडी से नीचे उतराकर चैक करने पर 2 भैंस व 5 कटडे (छोटे व बडे) कुल 7 पशु पाए गए जिनको मुक्त करवाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here