पांच जिलों से मोबाईल टावरों से सामान चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार। वारदात में प्रयोग कार, औजार व 15 हजार रुपये बरामद । भेजा जेल ।अन्य जिलों में दर्ज 10 मामलों में मोबाईल टावरों से करीब 10 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान बरामद 

0
563
CRIME
CRIME

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टावरों से सामान चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोबाईल टावरों से सामान चोरी करने के आरोप में सोनू उर्फ़ दाना पुत्र कृष्ण व अजय उर्फ़ छोटिया पुत्र बीरा वासी करसिंधु थाना उचाना जिला जींद व अमित उर्फ़ मित्तू पुत्र रमेश कुमार वासी उचाना कलां जिला जींद को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई चोरीशुदा आल्टो कार, औजार व 15 हजार रुपये नकदी बरामद करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में मोबाईल टावरों से सामान चोरी के दर्ज 10 मामलों में मोबाईल टावरों से करीब 10 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।  

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  दिनांक 26 सितम्बर 2023 को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में नवीन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह वासी बसताड़ा जिला करनाल ने बताया कि वह आरएस सिक्यूरिटी कंपनी मे सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है । आरएस सिक्यूरिटी इण्डस टावर के टावरो के लिये कार्य करती है इण्डस कपनी का एक टावर गाँव मसाना के रक्बे मे जीटी रोड के साथ लगा हुआ है । दिनांक 25 सितम्बर 2023 को नामालूम व्यक्तियो ने इस टावर से विभिन्न प्रकार के 9 कार्ड चोरी कर लिये है । वहीं 26 सितम्बर 2023 को पीपली में जीटी रोड के साथ लगे टावर से भी कई प्रकार के कार्ड चोरी कर लिए । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जाँच हवलदार नवीन कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जाँच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई । 

अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार प्रवेश, संदीप, शक्ति व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने मोबाईल टावरों से सामान चोरी करने के आरोपी सोनू उर्फ़ दाना पुत्र कृष्ण व अजय उर्फ़ छोटिया पुत्र बीरा वासी करसिंधु थाना उचाना जिला जींद व अमित उर्फ़ मित्तू पुत्र रमेश कुमार वासी उचाना कलां जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई चोरीशुदा आल्टो कार, काफी संख्या में औजार व 15 हजार रुपये नकदी बरामद करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में मोबाईल टावरों से सामान चोरी के दर्ज 10 मामलों में मोबाईल टावरों से करीब 10 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया । 

बॉक्स – तीनों आरोपियों के खिलाफ अन्य कईं जिलों में भी हैं मामले दर्ज। – जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 में मामले में अनुसंधानकर्ता उप निरीक्षक धर्मेन्द्र ने बताया कि तीनों आरोपीयों के खिलाफ पांच जिलों में करीब 10 मामलें टावरों से सामान चोरी के दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल में 03, कैथल में 01, जीन्द में 01 व कुरुक्षेत्र 05 मामले दर्ज हैं। इस सभी मामलों में टावरों से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here