पिहोवा बाज़ार में सामान खरीद रही महिला के बैग से मोबाईल फोन चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार ।

0
74

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने महिला के बैग से मोबाईल फोन चोरी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने महिला के बैग से मोबाईल फोन चोरी करने के आरोपी सागर उर्फ़ सुमित पुत्र बलविन्द्र कुमार वासी मोरथली हाल वासी फौजी प्लाट पेहवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को थाना शहर पेहवा के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 04 दिसम्बर 2021 वह अपनी माता के साथ घर का सामान लेने के लिए पेहवा बाजार मे गई थी । जब वह गुरुदवारा रोड पर मनियारी की दुकान से सामान खरीद रही थी तो उस समय किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसके बैग से उसका मोबाईल फोन चोरी कर लिया । जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच हवलदार शिव कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

           दिनांक 01 फ़रवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में के हवलदार प्रवेश, संदीप, व जयपाल की टीम ने मामले के आरोपी सागर उर्फ़ सुमित पुत्र बलविन्द्र कुमार वासी मोरथली हाल वासी फौजी प्लाट पेहवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here