पीपली निवासी व्यक्ति की अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमाण्ड के मामलेमें दो आरोपी गिरफ्तार । भेजा जेल ।

0
804

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाखरुपये की डिमाण्ड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना

सदर थानसेर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र की टीम ने अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देने व 10 लाख रुपये की डिमाण्ड के आरोप में राजेश कुमार पुत्र पिरथी राम व मुकली देवी पत्नी सोनू पुत्री पाला राम वासीयान बुलन थाना खनौरी जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2023 को पीपली वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 16 सितम्बर 2023 को उसके मोबाईल नम्बर पर अंग्रेजी में फोन करने बारे लिखकर एक अश्लील विडियो आई । जब उसने उस मोबाईल नम्बर पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया । जब उसने व्हाटसैप कॉल की तो दूसरी तरफ के व्यक्ति ने उसे वह अश्लील विडियो उसके सगे सम्बन्धियों व फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमाण्ड की । दिनांक 21 सितम्बर 20233 को दोपहर के समय दो अन्जान मोबाईल नम्बरों से उसके मोबाईल पर फोन आया और कहा कि तेरे घर के गेट के पास कुर्सी पर तेरे लिए सामान पङा है, उस सामान को सम्भाल ले । जब उसने घर से बाहर जाकर गेट के पास रखी कुर्सी के नीचे पङे एक पोलीथीन को उठाया तो उसमें एक पैन ड्राईव व दो ओटीजी मिली व 10 लाख रुपये की डिमाण्ड लिखी हुई थी । जिसके लिए दो दिन का टाईम दिया हुआ था । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच ईन्चार्ज पुलिस चौंकी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र को सौंपी गई ।

            दिनांक 22 सितम्बर 2023 को थाना सदर थानसेर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की टीम ने अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमाण्ड करने के मामले में दो आरोपियों राजेश कुमार पुत्र पिरथी राम व मुकली देवी पत्नी सोनू पुत्री पाला राम वासीयान बुलन थाना खनौरी जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here