पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्टी का आयोजन कर,अपराध रोकथाम के लिए दिए दिशा-निर्देश । नशा-तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा, अवैध शराब बेचने वालो पर विशेष  नजर रखें  थाना प्रबंधक

0
540

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग  कर अपराध और अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए आवशयक दिश-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को सभी पर्वेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को ईमानदारी व लग्न से कर्तव्य निर्वहन करने व आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपराधिक वारदातों को रोकने के लिये अपने-अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा पुलिस की गस्त को बढाने के भी आदेश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने जिला के पर्वेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि जिला में चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, छीनाझपटी व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को विशेष हिदायत दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाकर नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के सख्त करवाई की जाए। धर्मनगरी में अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे पर शिकन्जा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 74969-85327 जारी किया गया है जिस पर नशा बेचने वालों के बारे में सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशे का आदि व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह भी इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से संपर्क कर गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई गैरकानूनी धंधे तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो ग्राम प्रहरियों की मदद से उन्हें चिन्हित करके उनकी सूची तय समय में तैयार करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपराध तथा गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम प्रहरियों के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। ऐसे व्यक्ति के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने जिला में ऑटो/ ई-रिक्शा पर लगने वाले स्टीकरो की भी समीक्षा की तथा जल्द सभी ऑटो/ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाने के आदेश दिए ।

इस मौका पर सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, प्रभारी अपराध शाखा-1 व 2, एएनसी इंचार्ज, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल, शिकायत शाखा प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन कौर, ओएसआई सुभाष चन्द, आरडब्लू सुल्तान सिंह व स्टेनो रोबिन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here