कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) पुलिस की दैनिक डयूटी के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाकर पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हैं पुलिस कर्मचारी । एक ओर जहां पुलिस कर्मचारी अनुसंधान और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं वहीं कईं पुलिस कर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपने दैनिक कार्यों व डयूटी के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेकर पुलिस का नाम रोशन करते हैं। जिला पुलिस की महिला सिपाही रितु दहिया ने नैशनल गेम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ये बात पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने नैशनल गेम गोवा से मैडल लेकर लौटी महिला सिपाही रितु दहिया को सम्मानित करते हुए कही ।
गौरतलब है कि जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की महिला सिपाही रितु दहिया ने गोवा में आयोजित माडर्न पैंटाथलोन के टैट्राथोन ईवैंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर जिला पुलिस कुरूक्षेत्र का नाम रोशन किया है । दिनांक 26 अक्तूबर 2023 से 09 नवम्बर 2023 तक गोवा में आयोजित नैशनल गेम में महिला सिपाही रितु दहिया ने पैंटाथलोन के टैट्राथोन ईवैंट में भाग लेकर प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज पदक जीतकर जिला पुलिस कुरूक्षेत्र का नाम रोशन किया । रितु दहिया पहले भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेती रही है । महिला सिपाही रितु दहिया हरियाणा पुलिस की पहली महिला घुङसवार है । जिसने वर्ष 2019 में घुङसवारी में बैस्ट महिला घुङसवार का खिताब जीता था । रितु दहिया वर्तमान में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में तैराकी कोच के पद पर तैनात है । रितु दहिया ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और कोच श्री सत्यवीर पोसवाल को दिया है । रितु दहिया ने बताया कि कोच सत्यावीर पोसवाल के मार्ग दर्शन में ही वह यह मैडल जीतने में कामयाब हुई है । पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने रितु दहिया को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा रितु दहिया को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।
