पुलिस ने जिला कुरुक्षेत्र में 13 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर किया वाहनों को चेक,काटे कुल 44 चालान,554 पुलिस के कर्मी रहे विशेष ड्यूटी पर

0
498

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह) पुलिस महानिदेशक हरियाणा व पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला रेंज अम्बाला श्री शिवास कविराज के निर्देशानुसार दिनांक 25 सितम्बर 2023 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया । इस सम्बन्ध में जिला कुरुक्षेत्र में 13 स्थानों पर विशेष नाके लगवाए गए । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस के अवसर पर जिला में 13 स्थानों पर नाके लगाकर विशेष नाकाबन्दी की गई। इसके साथ-साथ जिला में करीब 52 पैदल पैट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर लगाई गई । यातायात व्यवस्था व दैनिक डयूटियों के अतिरिक्त करीब 554 पुलिस के कर्मचारियों/अधिकारियों ने आम जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाई गई ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पूरे जिले में पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए यातायात व्यवस्था व दैनिक डयूटियों के अतिरिक्त करीब 554 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी पैदल गश्त तथा नाकाबन्दी पर जनता के बीच में मौजूद रहे । जिला कुरूक्षेत्र में मोहन नगर चौंक, पुराना बस अडडा, देवी लाल चौंक, पीपली चौंक, सैक्टर 2/3 कट, इन्द्री चौंक लाडवा, बराड़ा रोड़ शाहबाद, कुम्हार माजरा, टयूकर, अधोया व बस अड्डा पेहवा आदि पर विशेष नाके लगाए गए । इस अवसर पर पुलिस द्वारा जिला की व्यस्त गलियों, मार्किट एरिया व अन्य स्थानों पर पैदल गस्त करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । जिला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी प्रबन्धक थाना व चौंकी इंचार्ज, 25 चिता राईडर, पीसीआर व स्कूटी व नाकाबंदी के दौरान 103 वाहन सड़कों पर रहे । इन चैकिंग पार्टियों द्वारा टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की जांच की गई है। नियमों की उलंघना करने वालों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 44 चालान काटे गये ।

बॉक्स:-

            पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने पुलिस उपस्थित दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए स्वयं नाका व गस्त पर निकली पुलिस पार्टियों को चैक किया तथा जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए । साथ ही पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी कि वह अधिक से अधिक संख्या में जनता से तालमेल बनाने एवं आम नागरिकों के बीच रहकर सुरक्षा व भाईचारा बढाने के उद्देश्य से कार्य करें । आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस की आंख-कान-नाक बनकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here