इंद्री . उपमंड़ल के गांव संगोहा में ग्रामीण युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में कुंजपुरा मंडल के अध्यक्ष मोहन सैनी ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में हल्के के कई गांवों की टीमों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सैनी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा महत्व होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण युवाओं को आगे बढऩे का व अपनी कला प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका दे रही है। प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने खेलों में अव्वल प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
