आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है निपटारा, सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक चला मेगा खुला दरबार, लोगों की लगी रही भीड़
कुरुक्षेत्र 25 सितंबर (विक्रम सिंह) विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के पहले मेगा राजस्व खुले दरबार में 400 से ज्यादा लोगों की जमीन के इंतकाल और रजिस्ट्री से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। इस खुले दरबार में सुबह से लेकर सायं तक जमीन के कागज ठीक करवाने के लिए भीड़ लगी रही और इन सभी दस्तावेजों का रिकॉर्ड रखा गया है। जिनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, उन लोगों की समस्या का समाधान करने के उपरांत सूचना दे दी जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सर्किट हाउस में प्रदेश के पहले इंतकाल से संबंधित मेगा शिविर में पर बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, युवा भाजपा नेता साहिल सुधा ने प्रदेश के पहले इंतकाल से संबंधित मेगा शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की और उनकी स्वयं की टीम के सदस्य आमजन की इंतकाल से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे है, इसके लिए आमजन की सुविधा के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है और क्रमानुसार उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। विधायक ने कहा कि जिन व्यक्तियों के जमीन से संबंधित कागजात पूरे है, उनका मौके पर ही अगर इंतकाल नहीं हुआ है तो, उस जमीन का इंतकाल किया जा रहा है और जिन व्यक्तियों के कागज पूरे नहीं है, उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है तथा उनका मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क भी किया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर डयूटियां लगाई गई है। विधायक ने कहा कि मौके पर एसडीएम थानेसर सुरेंद्र पाल, तहसीलदार अजीत सिंह, संबंधित पटवारी व पूरी टीम समस्याओं का समाधान कर रही है।
विधायक सुभाष सुधा ने इसके साथ-साथ सैंकड़ों लोगों की पुलिस, पंचायत विकास विभाग, एसडीएम कार्यालय, पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, नगर परिषद, एडीसी व डीसी कार्यालय सहित अन्य विभागों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के नाले-नालियों की सफाई करने के सख्त आदेश दिए और कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सडक़ों के दोनों तरफ सफाई करने का काम किया जाए। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। थानेसर हल्के में विकास कार्य लगातार हो रहे है और यह क्रम निरंतर जारी है।
युवा भाजपा नेता साहिल सुधा ने कहा कि थानेसर हल्के में किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या हो, उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर लोग काफी दिनों से शिविर की मांग कर रहे थे, इसलिए सोमवार को इंतकाल से संबंधित लोगों की समस्याओं को शिविर का आयोजन करके सुना जा रहा है तथा मौके पर ही कागजात देखकर उनकी जमीन का इंतकाल किया जा रहा है। इस मेगा शिविर में करीब 400 लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर निवर्तमान मुकुंद लाल सुधा, रामपाल पाली सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
