चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए एफएसटी टीमों का किया गठन, लोकसभा चुनावों के लिए 12 एफएसटी टीमों में 24 डयूटी मजिस्ट्रेट व 72 अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई डयूटी
कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग सें संपन्न करवाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेंगी और आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगी। अहम पहलू यह है कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में डयूटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की एफएसटी (फ्लाईंग स्क्वायड टीमों )का गठन किया गया है। इस जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों की 12 एफएसटी टीमों में 24 डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 72 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी दिन व रात्रि के अलग-अलग सत्रों के लिए लगाई गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लाडवा-11 विधानसभा क्षेत्र में टीम नंबर 1 में जिला बागवानी अधिकारी सत्यनारायण व डीडीए सुरेंद्र कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार डयूटी मजिस्ट्रेट के लिए टीम नंबर 2 में एसडीओ पीआर नवराज व पीडब्लयूडी बीएंडआर एसडीई धर्मबीर को डयूटी मजिस्ट्रेट, टीम नंबर 3 में एसडीओ अभिषेक कुमार व एसएमएस सीएसएफएफ प्रमोद को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। शाहबाद-12 विधानसभा में पहली टीम में हिरमी के एसडीओ मनिंद्र सिंह व सीएसटीएफ अशोक जांगरा को डयूटी मजिस्ट्रेट, टीम दूसरी में माईनिंग अधिकारी राजीव व डीटीपी अशोक गर्ग को डयूटी मजिस्ट्रेट, टीम तीसरी में बीएओ शशिकांत व डीडब्लयूओ कमल धीमान को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि थानेसर-13 विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम नंबर एक में कॉपरेटिव बैंक के जीएम तनवीर मोर व एडीओ रोशन लाल को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार टीम नंबर 2 में एसडीओ गुरजिंद्र सैनी व हिरमी के एसडीओ परमिंद्र को डयूटी मजिस्ट्रेट, टीम नंबर 3 में जिला मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल व सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेंद्र संधू को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पिहोवा-14 के लिए पहली टीम में एसडीएओ मनीष कुमार वत्स व एसडीओ सुरजीत सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट, टीम दूसरी में एडीओ संदीप कुमार व एसडीओ रनबीर सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व टीम तीसरी में सहायक एमएसएमई दीपक नरवाल व बागवानी विभाग के एफटी कृष्ण सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसके साथ-साथ इन टीमों में 3-3 अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग के लिए लगाया गया है।
