शाहबाद: जिला पुलिस ने मारपीट करके जानलेवा हमला करने का एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने मारपीट करके जानलेवा हमला करने के आरोप में चाँद सिंह वासी शरीफगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 सितम्बर 2024 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रिन्स वासी शरीफगढ़ ने बताया कि वह ड्राइविंग का काम करता है। करीब एक साल पहले उसका चाँद सिंह के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था जिसका गांव की पंचायत में फैसला हो गया था। दिनांक 26 सितम्बर 24 को वह अपने घर से मोटरसाईकिल पर दवाई लेने के लिए जा रहा था। जब वह गांव के गुरूद्वारे के पास पहुंचा तो उसके गांव के लडकों ने उसका रास्ता रोक लिया और लडकों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसके शौर मचाने पर आरोपी उसको वहीं छोड़ कर भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद लाडवा में मामला दर्ज करके जांच जांच अपराध शाखा-2 को दी गई थी। दिंनाक 20 नवम्बर 24 को मामले के आरोपी हरलीन उर्फ़ कोमल व परविन्द्र उर्फ़ करण वासीयान को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
दिनांक 12 मार्च 25 अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार, उप निरीक्षक जयपाल व सिपाही अमित कुमार की टीम ने मारपीट करके जानलेवा हमला करने के आरोपी चाँद सिंह वासी शरीफगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
