कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने मारपीट कर चोट मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट थानेसर की टीम ने मारपीट कर चोट मारने के आरोप में मदन लाल पुत्र हरि राम वासी प्रोफेसर कालोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व सोमदत्त पुत्र चेतन लाल वासी खेङी ब्राह्मणा थाना कृष्णा गेट थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अजीत कुमार पुत्र राम स्वरुप वासी सैक्टर-5 कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 20 अक्तूबर 2023 को सुबह 11 बजे धर्मशाला में आ गया था। रात के समय करीब 9 बजे दो व्यक्ति जिनके नाम मदन जांगङा पुत्र हरि राम व सोमदत्त जांगङा पुत्र चेतन शराब पीकर आए और उसके साथ गाली गलोच की। उन्होंने उसको थप्पङ व डण्डे मारे जिससे उसके कूल्हे चोट आई । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर को सौंपी गई ।
दिनांक 02 नवम्बर 2023 को प्रभारी थाना कृष्णा गेट थानेसर के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर की टीम ने मारपीट कर चोट मारने के आरोपी मदन लाल पुत्र हरि राम वासी प्रोफेसर कालोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व सोमदत्त पुत्र चेतन लाल वासी खेङी ब्राह्मणा थाना कृष्णा गेट थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।
