यमुनानगर ( विक्रम सिंह )ःमुकंद लाल नेशनल काॅलेज, यमुना नगर के वुमन स्टडी सैल के इंचार्ज डाॅ0 अमनदीप बतरा एवं प्रो0 सपना गर्ग द्वारा राज्य स्तरीय पाॅवर पवांइट प्रैजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “नारी सशक्तिकरण” रहा। इस प्रतियोगिता के अयोजन द्वारा वुमन स्टडी सैल ने समाज में नारियों को बराबर का स्थान देने एवं उन पर गर्व अनुभव करवाने के सैद्धांतिक विचार को बढ़ावा दिया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंजलि गुप्ता, एम0एस0सी0 कैमेस्ट्री, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र ने प्रथम, जगदीप, एम0ए0 इंगलिश, मुकंद लाल नेशनल काॅलेज, यमुनानगर ने द्वितीय एवं नीतिका, बी0एस0सी0, राजीव गांधी गवरनमेंट काॅलेज, भिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को रु 700, रु 500 एवं रु 300 की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकेट भी भेजे जाएंगे।
डाॅ0 सरिता भंडारी, बोटनी विभागाध्यक्ष ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। काॅलेज के कार्यकारी प्राचार्य डाॅ0 राहुल खन्ना ने वुमन स्टडी सैल को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी व इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए अति आवश्यक हैं।
