कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) मुख्यमन्त्री उङनदस्ता हरियाणा व जिला पुलिस की टीम ने अवैघ पट्रोल व डीजल रखने वाले ढाबा संचालक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री उङन दस्ता हरियाणा व जिला पुलिस की टीम ने अवैघ पट्रोल व डीजल रखने के आरोप में साहिल राणा पुत्र जय कुमार वासी नागल खजुरी थाना जठलाना जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 60 लीटर पट्रोल व 600 लीटर डीजल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2023 को मुख्यमन्त्री उङनदस्ता हरियाणा के उप निरीक्षक राजबीरसिंह की टीम के द्वारा सूचना दी कि जय माँ वैष्णों ढाबा जो कि लाडवा से रादौर रोङ पर गांव बडशामी मोङ के पास स्थित है, के संचालक साहिल राणा ने एग्रीमेन्ट पर लिया हुआ है। जो कि पानीपत से आने वाले तेल के ट्रकों से तेल निकालकर स्टॉक करता है। जिसके पास से ढाबा की चैकिंग करने पर काफी मात्रा में डीजल व पट्रोल तेल उपलब्ध हो सकता है। जिस पर थाना लाडवा से मुख्य सिपाही गिरीवर, प्रवेश कुमार व सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम लाडवा से रादौर रोङ पर गांव बडशामी मोङ के पास स्थित जय माँ वैष्णों ढाबा पर पहुंची। दोनों टीमों द्वारा ढाबा मालिक साहिल राणा व ढाबा मजदूरों की मौजूदगी में चैक करने पर ढाबा में उनके कब्जा से तीन प्लास्टिक के ड्रमों में कुल 600 लीटर डीजल व चौथे प्लास्टिक ड्रम में 60 लीटर पट्रोल बरामद हुआ। आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ थाना लाडवा में आवश्यक वस्तुओं अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी साहिल राणा पुत्र जय कुमार वासी नागल खजुरी थाना जठलाना जिला यमुनानगर को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।
