मोटरसाईकिल की छीनाझपटी मामले का आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद 

0
552
बाइक चोर
बाइक चोर

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने छीनाझपटी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी के आरोप में विशाल उर्फ शालू पुत्र दरबारा सिंह वासी कौल जिला ढाण्ड जिला कैथल को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से छीनी गई मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विरेन्द्र सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह वासी नन्द कालोनी नम्बर 2 पेहवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह फ्लिपकार्ट कम्पनी में डीलिवरी का काम करता है। दिनांक 27 जुलाई 2023 को समय करीब 01-30 बजे जब वह अपनी मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-41के-3809 पर सैनी प्लाट डेरे से हरिगढ भौरख की तरफ जा रहा था और समय करीब 01-40 बजे जब वह डेरा बूटा सिंह से थोङा पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लङके आए। जिन्होंने अपने मुंह बांधे हुए थे और उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल खङी करके उसका रास्ता रोका और उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसकी मोटरसाईकिल छीनकर भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रामनिवास को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने की ।

            दिनांक 23 अक्तूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने छीनाझपटी के आरोपी विशाल उर्फ शालू पुत्र दरबारा सिंह वासी कौल जिला ढाण्ड जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया व उसके कब्जा से छीनी गई मोटरसाईकिल बरामद की । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here