कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में मोहित कुमार उर्फ गंजा पुत्र पवन कुमार व अनिल कुमार पुत्र किशन वासीयान विकास नगर लाडवा, अनूप उर्फ बबबू पुत्र मेघनाथ वासी गांव पिटारमो थाना जलालाबाद जिला सहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल वासी गली नम्बर 3 लाडवा कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पवन कुमार पुत्र हुक्म चन्द वासी रैड रोड लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 03 नवम्बर 2023 को समय करीब 1-30 बजे दोपहर वह अनाज मण्डी लाडवा से अपने घर खाना खाने के लिए गया था । वह मोटरसाईकिल घर के पास खङी करके लॉक लगाकर घर के अन्दर चला गया । समय करीब 3 बजे जब वह खाना खाकर बाहर आया तो मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। कोई नामपता नामालूम व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 04 नवम्बर 2023 को थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व मूल चन्द व गृहरक्षी राजेश कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी मोहित कुमार उर्फ गंजा पुत्र पवन कुमार व अनिल कुमार पुत्र किशन वासीयान विकास नगर लाडवा, अनूप उर्फ बबबू पुत्र मेघनाथ वासी गांव पिटारमो थाना जलालाबाद जिला सहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल वासी गली नम्बर 3 लाडवा कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
