जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोबाईल छीनने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मोबाईल छीनने के आरोप में सागर पुत्र निरंजन वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी 2022 को सुरज पुत्र गोपाल वासी अटारी कालोनी शाहबाद ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 31 जनवरी 2022 को कम्युनिटी सैन्टर शाहबाद की तरफ जा रहा था । उसी समय दो लडके मोटरसाईकिल पर आये और उन्होंने एक काल करने के लिए उसका मोबाईल मांगा । वह उसका मोबाईल छीनकर मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
दिनांक 03 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सत्यवान, सुधीर कुमार, उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, हवलदार संदीप कुमार व जयपाल की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए मोबाईल छीनने के आरोप में सागर पुत्र निरंजन वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
