यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में राखी बनाई खुशबू व नंदिता तथा अंजलि ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

0
462


कुरुक्षेत्र। (विक्रम सिंह) यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में मंगलवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कक्षा पांचवीं से सातवीं तक के छात्रों तथा सीनियर वर्ग कक्षा आठवीं से 12वीं तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है। इस त्यौहार का बहने बड़ी बेसब्री से इंतजार करती हैं क्यों वह अपने भाइयों के लिए खूबसूरत राखियां बनाती हैं या फिर बाजार से खरीद कर लाती हैं।छात्रों ने रंग बिरंगी व सुंदर व आकर्षक राखियां बनाकर सबका मन मोह लिया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर सुशील कुमार व श्रीमती संजीता ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह किया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान कक्षा आठवीं बी की नंदिता व अंजलि ने प्राप्त किया।दूसरा स्थान कक्षा आठवीं बी की सोनिया व प्रतिज्ञा ने हासिल किया।तीसरा स्थान कक्षा ग्यारहवीं बी की खुशी ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार कक्षा ग्यारहवीं बी की खुशी मिगलानी, कक्षा 11वीं बी के दीपक व कक्षा आठवीं ए की पलक ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सातवीं ए की खुशबू ने पहला स्थान, छठी बी की पलक ने दूसरा, व इसी कक्षा की आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी ए के देवांशु , प्राची व छठी बी की तनु ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here