कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में शौरगिर बस्ती गान्धी नगर वासी महिला बीरो को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जा से 20 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जय किशन, पवन कुमार, विनोद कुमार, एएसआई नरेश कुमार, हवलदार प्रवीन कुमार, महिला एएसआई मंजीत कौर की टीम अपराध की तलाश में झांसा रोड रविदास चौक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शोरगिर बस्ती गाँधी नगर कुरूक्षेत्र वासी महिला बीरो स्मैक/हैरोईन बेचने का काम करती है। जो आज भी वह अपने घर के सामने बाहर गली मे खडी होकर चलते फिरते नशेडियो को स्मैक/हैरोईन बेच रही है। अगर शौरगीर बस्ती गांधीनगर कुरुक्षेत्र मे रेड की जाये और महिला को काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उससे काफी मात्रा मे स्मैक/हैरोईन बरामद हो सकती है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम शौरगीर बस्ती गांधीनगर कुरुक्षेत्र पहुंची जहां पर मिली सूचना अनुसार गली में एक महिला खड़ी दिखाई दी जिसको महिला सहायक उप निरीक्षक मंजीत कौर ने काबू किया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री सुभाष चन्द उप पुलिस मुख्यालय को बुलाया गया। पुलिस टीम के पूछने पर उसने अपना नाम पता बीरो वासी शौरगीर बस्ती गांधीनगर कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने महिला सहायक उप निरीक्षक द्वारा महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
