राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को सख्ती से करनी होगी आदर्श आचार संहिता की पालना:राजेश जोगपाल

0
53
kurukshetra
kurukshetra

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल और सामान्य पर्यवेक्षकों ने ली विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, सी-विजिल पर दर्ज करवा सकते है शिकायत, धार्मिक स्थलों का प्रयोग ना करे प्रचार-प्रसार के लिए
कुरुक्षेत्र 15 सितंबर     जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आप सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों को कहा कि अगर आप कोई भी चुनाव सामग्री छपवाते है अथवा फलैक्स बनवाते है तो उसे सम्बन्धित प्रिंटिंग प्रेस को लिखित में देना होगा कि उसके द्वारा कितनी प्रतियां छपवाई जानी है। प्रिंटिंग प्रेस इस बारे में छपवाई जाने वाली प्रतियोंं पर उनकी मात्रा, छपवाने वाले का नाम तथा प्रिंटिंग प्रेस का नाम छापना भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार पर कोई आपराधिक वारदात का केस दर्ज है तो उसे भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 3 बार समाचार पत्रों में देना होगा। यदि आचार संहिता से सम्बन्धित कोई शिकायत है तो इस बारे भारत निर्वाचन आयोग की सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज कर सकते है। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा तथा उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या किसी भी पूजा स्थल का प्रयोग प्रचार प्रसार के लिए ना करे।
जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित कर दिया गया है जिस पर मतदाता तथा मतदान से सम्बन्धित सूचना प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी आरओ को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में शिकायत पेटी लगाए जिसे हर घंटे में चैक करे, इसके अलावा चुनाव में लड रहे प्रत्याशियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाए तथा उन्हें चुनाव से सम्बन्धित जानकारी इस गु्रप में दे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्राडॉटजीओवीडॉटइन पर इलैक्शन कॉर्नर पर क्लीक करके चुनाव से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरूण जिंदल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव में सुरक्षा की दृष्टिï के अंतर्गत आने वाले सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर सामान्य आब्जर्वर आरएम रेवू ने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों से वोटर सूची, पोलिंग स्टेशन सूची, सी-विजिल एप, काउंटिंग सेंटर सहित चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें विस्तार से बताया भी और अपना मोबाईल नम्बर 74950-04065 भी दिया। बैठक में अभिषेक रुहेला ने कहा कि सी विजिल एप का प्रयोग करे क्योंकि उस पर आई हुई शिकायत का तय समय सीमा के अंदर समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी अपने चुनाव प्रचार के लिए अनुमति ऑनलाइन भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है और उन्होंने सभी को बैठक में अपना मोबाईल नम्बर 8708159433 भी दिया। पुलिस आब्जर्वर एजी बाबू ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव  आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी प्रत्याशी और दलों को कानून व्यवस्था को बनाए रखना है किसी भी स्तर पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके पर आरओ पिहोवा अमन कुमार, आरओ थानेसर कपिल शर्मा, आरओ लाडवा नसीब सिंह, आरओ शाहबाद विवेक चौधरी, चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, सहायक मीनू, सर्वजीत, विनोद कुमार, राजकुमार मेंहदीरत्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here