कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने रास्ता रोककर गाली गलोच करने व जान से मारने की धमकी मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौंकी ज्योतिसर की टीम ने रास्ता रोककर गाली गलोच करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अमित पुत्र सतपाल वासी पंघाला थाना असन्ध जिला करनाल, रोहित पुत्र रामकुमार व मोहित पुत्र जसबीर सिंह वासीयान पबनावा थाना ढाण्ड जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नरेश कुमार वासी पिण्डारसी थाना ढाण्ड जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 16 सितम्बर 2023 को रात के समय करीब 10 बजे उसके घर पर राकेश पुत्र देवा सिंह व दीपक पुत्र कर्मसिंह वासीयान गांव पिण्डारसी आए हुए थे। समय करीब 10-30 बजे रात्रि वह दोनों अपने घर वापस पिण्डारसी जा रहे थे तो डेरे के रास्ते में विनोद पुत्र शिवदयाल, आर्यन उर्फ विरेन्द्र पुत्र विनोद, दिलखुश पुत्र कर्मबीर वासी पिण्डारसी व रोहित वासी भैंसी माजरा ने अन्य 8/10 लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर व मोटरसाईकिलों से रास्ता बन्द किया हुआ था । जब राकेश व दीपक जाते समय इनके पास पहुंचे तो आरोपियों ने रास्ता रोककर उनको पकङ लिया व गाली गलोच करने लगे व जान से मारने की कोशिश की । दीपक व राकेश इन लोगों से एकदम छुटकर वापिस उसके घर डेरे पर आए और उसे आवाजें लगाई । उसने अपने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो उसके घर से करीब 200/300 मीटर दूरी पर विनोद, आर्यन, दिलखुश, रोहित वगैरा अपने अन्य साथियों के साथ खडे थे और बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजा रहे थे। आरोपी अपने हाथों में लाठी-डण्डे व तलवारें लहरा रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे । पुलिस के मौका पर पहुंचा देखकर वह लोग मौका पर ट्रैक्टर स्वराज व दो मोटरसाईकिल छोडकर व मोटरसाईकिलों पर बैठकर मौका से भाग गए । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी ज्योतिसर के मुख्य सिपाही राकेश कुमार को सौंपी गई। दिनांक 20 सितम्बर 2023 को मुख्य सिपाही राकेश कुमार की टीम ने मामले में तीन आरोपियों विनोद पुत्र शिवदयाल व विरेन्द्र उर्फ आर्यन पुत्र विनोद वासीयान पिण्डारसी, रोहित पुत्र महेन्द्र वासी भैंसी माजरा को मामले में गिरफ्तार किया था । तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था व अदालत के आदेश से तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया था ।
दिनांक 25 सितम्बर 2023 को पुलिस चौंकी ज्योतिसर के मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने मामले में जांच आगे बढाते हुए मामले में और तीन आरोपियों अमित पुत्र सतपाल वासी पंघाला थाना असन्ध जिला करनाल, रोहित पुत्र रामकुमार व मोहित पुत्र जसबीर सिंह वासीयान पबनावा थाना ढाण्ड जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत द्वारा तीनों आरोपियों की जमानत मन्जूर करने पर आरोपियों को रिहा किया गया ।
