कुरुक्षेत्र पुलिस ने लड़ाई झगडे व हत्या के प्रयास मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देश में थाना शहर पेहवा की टीम ने लड़ाई झगडे व हत्या के प्रयास मामले के दूसरे आरोपी जसनदीप सिंह वासी कराह साहब जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 सौरभ वासी रामगढ रोड पेहवा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह पेहवा शहर में कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। कोचिंग से छुट्टी के बाद वह किसी काम से पेहवा बाजार में गया था। बाजार में काम खत्म होने के बाद वह उसके जानने वाले कर्ण व अंकित के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर वह अपने घर आने लगा। जब वह गुहला रोड सरस्वती चौक पर पहुंचे तो रास्ते में 7/8 लडकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ गालीगलौज करने लगे। जब उन्होंने उनका विरोध किया तो उन लडकों ने डंडे-बिन्डों व गंडासी से उसपर हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसको काफी गहरी चोटे आई। जिसके बाद उसको ईलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया। जिसके बयान पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जाँच की गई। दिनांक 15 अक्टूबर 25 को थाना शहर पेहवा की टीम ने मामले में आरोपी अभिषेक वासी स्योंसर को गिरफ्तार कर लिया था।
दिनांक 17 दिसम्बर 25 को थाना शहर पेहवा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, सिपाही महेंद्र व होमगार्ड संदीप की टीम ने लड़ाई झगडे व हत्या के प्रयास मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।













