लाडवा ( अदिति पासवान ) जिला पुलिस ने लाडवा अनाज मण्डी में आढत की दुकान से रुपये चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने लाडवा अनाज मण्डी में स्थित आढत की दुकान से रुपये चोरी के आरोप में परवेज उर्फ रावण पुत्र आबिद खान वासी विकास नगर लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरी हुए रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमान्शु गोयल पुत्र विरेन्द्र कुमार वासी नजदीक देवी मन्दिर लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी अनाज मण्डी लाडवा में फर्म मैसर्ज रामकिशन दास ओम प्रकाश दुकान नम्बर 65 है। दिनांक 21 सितम्बर 2023 की रात को वह अपनी दुकान का काम खत्म करके घर चले गये थे । दुकान के गल्ले में फसल खरीद बेच के रुपये रखे हुए थे । जो रात्रि करीब 02-20 AM पर एक नौजवान लडका अन्दर आया उनकी दुकान का गल्ला तोङकर गल्ले से पैसे निकालकर ले गया । यह वारदात उनकी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई । जिस बारे आसपास पूछताछ की । इस नामपता नामालूम व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके हमारे पैसे दिलाये जाये । जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 23 सितम्बर 2023 को प्रभारी थाना लाडवा उप निरीक्षक प्रेम सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने लाडवा अनाज मण्डी स्थित आढत की दुकान से रुपये चोरी के आरोपी परवेज उर्फ रावण पुत्र आबिद खान वासी विकास नगर लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से चोरी किए 10 हजार रुपये बरामद किए । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।
