विदेश भेजने के नाम पर धोखाधङी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार ।

0
57
HATHKADI
HATHKADI

जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधङी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधङी करने के आरोप में चेतन वासी बडशालू जिला करनाल व रोहित वासी सिरसला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई 24 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुलाब चंद ने बताया कि वह अपने लडके को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने अपने गांव के ही जानकार रोहित से मुलाकात की। दिनांक 31 अक्टूबर 23 को रोहित ने 10 लाख 50 हजार रूपये लेकर उसके बेटे को वर्क वीजा पर दुबई भेज दिया। दुबई से वह कतर व जकार्ता के रास्ते 17 दिसम्बर 23 को मलेशिया पहुंचा। मलेशिया में कुछ समय रुकने के बाद वह रूस गया । इसके बाद आरोपी ने उसके बेटे को काम के तलाश में सडक के रास्ते बेलारूस भेजा जहां पर बेलारूस की सेना ने उसको पकड़ लिया और यात्रा के दौरान बीमार होने के वजह से चिकित्सा उपचार के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया। उसके बाद उसके बेटे से उसका कोई सम्पर्क नही हुआ। आरोपी उसके बेटे की तलाश में उसकी कोई सहायता नहीं कर रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच की गई। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, सतीश, विनोद. उप निरीक्षक नवतेज, पीएसआई संजीव की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में चेतन वासी बडशालू जिला करनाल व रोहित वासी सिरसला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों  को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here