विद्यालय नए परीक्षा केन्द्र के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

0
570
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)

कुरुक्षेत्र 25 सितंबर ( विक्रम सिंह) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय नया परीक्षा केन्द्र बनवाने के लिए निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जो विद्यालय सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा मार्च-2024 के लिए नया परीक्षा केन्द्र बनवाना चाहते हैं तो वह बोर्ड की वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध फार्म को भरकर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश सहित 30 सितंबर 2023 तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती/पंजीकृत डाक के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केंद्र बनवाने सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम/शर्ते बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है। सेकेंडरी परीक्षा के नए केन्द्र हेतु कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है। नए परीक्षा केन्द्र के लिए 12 हजार रुपये एवं निरीक्षण शुल्क 3 हजार रुपए निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि नए परीक्षा केन्द्र निर्माण हेतु आवेदन फार्म के साथ भवन की योजना तथा परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए भवन के जिस भाग को प्रयोग किया जाना है, वह हिस्सा लाल पेंसिल से अंकित किया जाना आवश्यक है। यह भी इंगित किया जाना है कि हॉल और कमरे आपस में जुड़े हुए हैं या नहीं, प्रत्येक कमरे व हॉल का माप भी दर्शाया जाना आवश्यक है। विद्यालय भवन मुख्य सडक़ के पास हो तथा विद्यालय भवन के 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here