राजनीतिक दलों के सामने प्रथम रेंडमाइजेशन के कार्य को किया पूरा, बैलेट व कंट्रोल यूनिट का 20 फीसदी व वीवीपेट का किया 30 फीसदी रेंडमाइजेशन
कुरुक्षेत्र 2 सितंबर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 में ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रथम रेंडमाइजेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष बीयू व सीयू का 20 फीसदी और वीवीपैट का 30 फीसदी ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से एक क्लिक के साथ मशीनों का विधानसभा अनुसार परिवर्तन किया गया है। इस प्रक्रिया से ईवीएम मशीनों की पारदर्शिता सबके समक्ष है।
उपायुक्त सुशील सारवान विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इवीएम को लेकर प्रथम स्तर का रेंडमाइजेशन के दौरान अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त सुशील सारवान के आदेशानुसार चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का 20 फीसदी व वीवीपेट का 30 फीसदी रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान लाडवा विधानसभा को 260 बैलेट यूनिट और सेंटर यूनिट तथा 282 वीवीपैट अलॉट की गई। इसी तरह शाहबाद विधानसभा को 222 बीयू व सीयू तथा 240 वीवीपैट, थानेसर विधानसभा को 244 बीयू व सीयू और 265 वीवीपैट तथा पिहोवा विधानसभा को 244 बीयू व सीयू और 265 वीवीपैट आवंटित की गई है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव को लेकर गंभीर रहे। अपनी अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन करें। चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र तरीके से करवाने को लेकर अपनी जिम्मेदारियां को समझे व उनका शुद्ध रूप से पालन करें। चुनाव में पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आचार संहिता का शुद्ध रूप से पालन करते हुए चुनाव में अपनी ड्यूटी निभाए मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि मतदान के प्रतिशत को और बढ़ाया जा सके। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और गंभीर होने की आवश्यकता है। स्वीप जैसे कार्यक्रम इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसको लेकर इन कार्यक्रमों में रुचि ले व लोगों को खास तौर पर युवाओं को जागरूक करें व चुनाव का महत्व क्या है इस पर प्रकाश डालें वह चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार गजट नोटिफिकेशन 5 सितंबर 2024 को जारी होगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। जिला की सभी विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा और 8 अक्टूबर 2024 को मतों की गणना की जाएगी। जिला में 10 अक्टूबर 2024 तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम नसीब कुमार, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, चुनाव तहसीलदार सरला के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व चुनाव कार्यालय से चुनाव कानूनगो सुदेश, सहायक मीनू, सरबजीत, विनोद, राजकुमार मेंहदीरत्ता आदि मौजूद थे।
