लाडवा ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने शराब लूट मामले के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने शराब लूट मामले के आरोप में राम धन मित्तल उर्फ़ धन्ना पुत्र करता राम वासी चुहडपुर कलां थाना पसियाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त 2023 को थाना लाडवा की टीम ने रात्रि गस्त पर इंद्री चौंक लाडवा पर मौजूद थी । पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर साहिल कुमार पुत्र सतपाल वासी असन्ध जिला करनाल को शराब से भरे ट्रक नम्बर जीजे-02 एटी-4150 के साथ अनाज मण्डी लाडवा से काबू किया था। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से अलग-अलग मार्का की 706 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। आरोपी साहिल के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज करके आरोपी साहिल कुमार को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। तफ्तीश के दौरान मामले में खुलासा हुआ था कि यह शराब से भरा ट्रक आरोपियों द्वारा लूटा गया था। जिसके बाद में मामले की जाँच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई थी। दिनांक 22 अगस्त 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मामले में शामिल आरोपी को सोनू पुत्र राम सिंह वासी सिंघाना थाना सफीदों जिला जीन्द को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया था।
दिनांक 29 सितम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने मामले में आगामी कारवाई करते हुए शराब से भरे ट्रक लूट मामले के आरोपी राम धन मित्तल उर्फ़ धन्ना पुत्र करता राम वासी चुहडपुर कलां थाना पसियाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राम धन मित्तल ने शराब से भरे ट्रक की मुखबरी आरोपियों को दी थी जिसके बाद आरोपियों ने ट्रक को लूट लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
12 अगस्त को चिडाव मोड़ के पास लूटा था शराब से भरा ट्रक
जानकारी देते हुए निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त 2023 को 706 पेटी अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पंजाब से बिहार के चला था। दिनांक 12 अगस्त 2023 की रात्रि को चार आरोपियों ने मिलकर करनाल जिला के चिडाव मोड़ के पास ट्रक को लूट लिया था। लूट के बाद आरोपी ट्रक को लाडवा अनाज मंडी लेकर गए थे जहां पर पुलिस ने पकड़ लिया था।
