नगर परिषद थानेसर ने चलाया सफाई अभियान, विधायक ने किया शुभारंभ, पीपली से लेकर न्यू बस स्टैंड तक 100 कर्मचारियों सहित किया पूरे रोड को साफ, अभियान आगे भी रहेगा जारी
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) नगर परिषद थानेसर की तरफ से पिपली से लेकर न्यू बस स्टैंड तक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत यहां पूरे रोड की साफ सफाई की गई, वहीं संसाधनों के जरिए कूड़े का उत्थान भी साथ के साथ किया गया। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सुबह 6.30 बजे पिपली गीता द्वार पर पहुंच चुके थे।
विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के इस सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि सफाई का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है जहां सफाई होती है वहां भगवान का निवास होता है और सफाई रखने की हम सब की जिम्मेदारी होती है। आने वाले समय में कुरुक्षेत्र में गीता जयंती, दशहरा कई अन्य व धार्मिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा इत्यादि कार्यक्रम होंगे जिसमें बाहर से भी लोग शामिल होते है। इसलिए इन सभी कार्यक्रमों से पहले शहर को साफ-सुथरा रखना हम सब का कर्तव्य है ताकि बाहर से आने वाले मेहमान इस शहर से अच्छी यादे लेकर जाए। इसलिए हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि अपने शहर को साफ सुथरा रखने में पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करें। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर में साफ-सफाई करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके बाद उन्होंने पीपली से लेकर न्यू बस स्टैंड तक अवैध रूप से सडक़ किनारे बैठे दुकानदारों, खड़ी वालों, रेडी वालों, कार बाजार वालों व नारियल पानी वालों को भी सडक़ से पीछे रहने का चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कई बार यह लोग अपना सामान सडक़ पर रख लेते है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे हादसा होने का डर बना रहता है इसलिए इनको आज पीछे किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपने सामान को पीछे नहीं किया गया तो नगर परिषद द्वारा उनके सामान को जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने खासकर नर्सरी वालों को भी सचेत किया कि अपना सामान तय की गई सीमा के अंदर ही रखें। इसके अलावा उन्होंने फ्लेक्स बैनर इत्यादि को भी हटवाया।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर करीब 100 के करीब सफाई कर्मचारी तीन सफाई टिप्पर 4 ट्रैक्टर ट्राली वह एक रोड स्वीपिंग मशीन से न्यू बस स्टैंड से लेकर पिपली तक साफ सफाई की गई। शहर के अन्य रोड की सफाई इसी तरह से जारी रहेगी और साथ के साथ ही कूड़े का उत्थान करवाना भी सुनिश्चित करवाया जाएगा। इस अवसर पर राकेश कुमार बेनीवाल, अनूप सिंह, सफाई दरोगा पवन कुमार, सफाई दरोगा गुरचरण सिंह सफाई दरोगा गुरमीत, सफाई दरोगा रामू व सफाई दरोगा हरीश, प्रदीप अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
