सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी: उप निरीक्षक रोशन लाल ट्रैफिक पुलिस ने राजकीय वरिष्ट माधमिक स्कूल मिर्जापुर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक । 

0
608
साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा आरटीओ विभाग के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ट माधमिक स्कूल मिर्जापुर में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला ट्रैफिक पुलिस कॉर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने वक्ता के रूप में शिरकत की।

बच्चों को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक कॉर्डिनेटर रोशन लाल ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरीहै उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सही रास्ते पर चलकर तरक्की की जा सकती है उसी प्रकार यातायात नियमों की पालना करते हुए मनुष्य खुद सुरक्षित रहकर और दूसरो को भी सुरक्षित रहने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। इसलिए युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। सावधानी बरतने से ही बढते हुऐ सडक हादसो पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने मोबाईल को कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नही भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हैल्मैट पहन कर रखें। मोबाईल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर करवाते हैं परन्तु बाईक या गाडी का इंशोरैन्स या पोलूशन सर्टिविकेट लेना अकसर भूल जाते हैं। हम बाजार, चौक चौराहे या कैन्टीन मे घण्टो बातचीत मे बिता सकते हैं पर रैडलाईट पर 2 मिन्ट रुकना मुश्किल लगता है। इन सभी बातो को यदि हम अपने रोज के व्यवहार मे शामिल कर लें तो हर रोज बढ रहे सडक हादसों को कम किया जा सकता है।

                 वहीं साईबर अपराध के बारे में बोलते हुए रोशन लाल ने कहा कि साइबर अपराधी टैक्नोलोजी का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे ही आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऑन लाईन होने वाले इन सब फ्राड से बचने के लिये जानकारी और सावधानी बहुत जरुरी है। उन्होने कहा कि अपने एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक खाते की जानकारी फोन पर किसी को ना दें। उन्होने कहा कि आजकल युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वैसट को स्वीकार कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वैसट साईबर अपराधियो द्वारा भेजी जाती हैं इसलिये फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे मे अच्छे से जानना बहुत जरुरी है। उन्होने छात्रो को आगह किया कि टैक्नोलॉजी के इस दौर मे सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है।

             सेमिनार के अन्त मे स्कूल स्टाफ ने सैमिनार मे आऐ हुऐ वक्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल उप प्रिंसिपल राम कुमार, आर टी ओ विभाग से इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह, अध्यापक सेवा सिंह, रघवीर सिंह, सुनीता देवी, अमनप्रीत कौर, सीमा देवी, कृष्ण कुमार व रोड सेफ्टी से उप निरीक्षक शेर सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here