सट्टा खाईवाली के अलग-अलग मामलों में 04 आरोपी गिरफ्तार, 4340 रुपये बरामद ।

0
362
CRIME
CRIME

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने सट्टा खाईवाली के अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीमों ने अलग-अलग मामलों में सट्टा खाईवाली करने के आरोप में संजीव पुत्र रामजी लाल वासी पटियाला कालोनी थानेसर, कर्ण कुमार पुत्र संजय कुमार वासी गुरु गोबिन्द गली चक्रवर्ती मोहल्ला थानेसर, शुभम पुत्र राजेश वासी विश्वकर्मा कालोनी थानेसर, अनिल कुमार उर्फ रिन्कू पुत्र पन्नू राम वासी राजू साहिद मोहल्ला छोटा बाजार थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 4340 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, जयपाल सिंह व मुख्य सिपाही अनिरुद्ध की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटियाला बैंक कालोनी एफसीआई गोदाम के पास से संजीव पुत्र रामजी लाल वासी पटियाला कालोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को जगह सरेआम पर सट्टा खाईवाली करते हुए को 1160 रुपये सहित काबू किया तथा सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार, सुधीर कुमार, नरेश कुमार की टीम ने गुप्त सचूना के आधार पर छटी पातशाही गुरुद्वारा कुरुक्षेत्र के पास से कर्ण कुमार पुत्र संजय कुमार वासी गुरु गोबिन्द गली चक्रवर्ती मोहल्ला थानेसर को सार्वजनिक स्थान छोटे लाल पार्क में सट्टा खाईवाली करते हुए को 1120 रुपये सहित काबू किया तथा हवलदार भजन सिंह, पवन कुमार, एसपीओ गुरदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधाऱ पर पुराना बस स्टैण्ड थानेसर के पास पहुंचकर शुभम पुत्र राजेश वासी विश्वकर्मा कालोनी थानेसर को जगह सरेआम टैक्सी स्टैण्ड थानेसर में सट्टा खाईवाली करते हुए को 1040 रुपये सहित काबू किया तथा पीएसआई जसबीर सिंह, उप निरीक्षक कृपाल सिंह व मुख्य सिपाही भजन सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मा चौंक थानेसर के नजदीक पहुंचकर अनिल कुमार उर्फ रिन्कू पुत्र पन्नू राम वासी राजू साहिद मोहल्ला छोटा बाजार थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को जगह सरेआमपर सट्टा खाईवाली करते हुए को 1020 रुपये सहित काबू किया ।आरोपियों के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में अलग-अलग मामले दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जा से कुल 4340 रुपये बरामद किए । माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर छोङ दिया ।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here