जिला पुलिस ने धार्मिक स्थल सत्संग घर से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल मार्ग निर्देश में थाना शाहबाद पुलिस टीम ने सत्संग से चोरी करने के आरोपी सागर शर्मा वासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद को गिरफ्तार करके चोरीशुदा सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 7 सितम्बर 25 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में अशोक कुमार वासी राऊ माजरा जिला अम्बाला ने बताया कि वह विश्व मानव रूहानी केन्द्र शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र मे मैम्बर है। मारकण्डा नदी मे पानी आने की वजह से सत्संग मे भी पानी आया हुआ है जिसकी वजह से संतसंग घर मे कोई सेवादार नही है। उनके सेवादार कुलदीप सिंह ने देखा कि दिन में 2 बजे दो व्यक्ति सामान चोरी करके भाग रहे हैं सूचना पर उसने मौका पर पहुंचकर देखा कि नामपता नामालूम व्यक्ति सतसंग भवन के सारे कैमरे तोडकर दो एम्पलीफायर, 2 माईक, स्पीकर, स्टैण्ड यूनिट व दो छत वाले पंखे चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई थी।
दिनांक 20 सितम्बर 25 को थाना शाहबाद बाद के अंतर्गत शाहबाद शहर चौंकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक निरीक्षक हरजीत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, जिया सिंह व मुख्या सिपाही गुरमेल सिंह टीम ने सत्संग से चोरी करने के आरोपी सागर शर्मा वासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा सामान बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
आरोपी पर छीनाझपटी का मामला पहले भी दर्ज: हरजीत सिंह
शाहबाद शहर चौंकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक निरीक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सागर शर्मा वासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद ने थाना इस्माईलाबाद एरिया में छीनाझपटी के वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर थाना इस्माईलाबाद में 7 सितम्बर 25 को मामला दर्ज किया था। आरोपी को छीनाझपटी के मामले में भी गिरफ्तार किया जायेगा।
