सामाजिक समानता और सद्भावना पर महर्षि वाल्मीकि के विचार कर रहे मार्गदर्शन : डॉ. खैहरा

0
518

पिहोवा,( विक्रम सिंह ) । जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंदर खैहरा ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि के विचार सामाजिक समानता और सद्भावना के लिए समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वे शनिवार को पिहोवा की वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित भगवान श्री वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। डॉ. जसविंदर खैहरा ने भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए वहीं इस दौरान समाज के लोगों ने डॉ. खैहरा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान डॉ. जसविंदर खैहरा ने कार्यक्रम आयोजन में 11000 रुपए निजी कोष से भेंट किए। 

डॉ. खैहरा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी अपने संदेशों के माध्यम से युगों-युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे। महर्षि वाल्मीकि ने समाज से छुआछूत व अन्य बुराइयों के खात्मे के लिए काम किया। आज आवश्यकता है कि समस्त समाज महर्षि वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलें ताकि समाज में सद्भावना और सद्विचार उत्पन्न हो सके। उन्होंने वाल्मीकि धर्मशाला में हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह पिहोवा की जनता को समर्पित है। समाज व क्षेत्र की जनता द्वारा उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह हमेशा प्रथम श्रेणी में मिलेंगे। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। 

फोटो कैप्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here