जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक महिला को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में शोरगिर बस्ती थानेसर वासी एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलो ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक नायब सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलवंत सिंह, जयपाल, हवलदार सतीश कुमार, बलदेव सिंह, संजीव कुमार व महिला हवलदार रिंकी व गाडी चालक हवलदार संदीप कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में व गणतन्त्र दिवस ड्यूटी के सम्बन्ध मे सैक्टर-8 , मोहन नगर से होता हुई कांडा चौक से गोल बैक कुरुक्षेत्र की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम को सामने से एक महिला प्लास्टिक का कट्टा अपने कंधे पर लिये हुए पैदल-2 सडक किनारे आती हुई दिखाई दी । नजदीक आने पर पुलिस की गाडी को देखकर महिला अपने प्लास्टिक के कट्टे को नीचे सडक पर फैककर नजदीक बनी शोरगीर बस्ती की गलियों मे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हो गई थी । प्लास्टिक के कट्टे का मुंह खुलने से अन्दर से कुछ गांजा निकलकर सडक पर बिखरा गया था जो पुलिस टीम ने कट्टा को सडक से उठा कर चैक किया। कट्टा के अन्दर से गांजा बरामद हुआ जिसका वजन करने पर गंजा का वजन 8 किलोग्राम हुआ। आरोपिया के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिला की तलाश की जा रही थी ।
दिनांक 01 फ़रवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक नायब सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल सिंह, हवलदार संजीव कुमार, महिला हवलदार सरला देवी व सिपाही महेश कुमर की टीम ने नशीला पदार्थ रखने की आरोपी महिला वासी शोरगिर बस्ती थानेसर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
