सीबीएसई से स्कूल की मान्यता दिलवाने के नाम पर धोखाधङी करने का आरोपी गिरफ्तार ।

0
581
HATHKADI
HATHKADI

लाडवा/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने सीबीएसई से स्कूल की मान्यता दिलवाने के नाम पर फर्जीवाङा व धोखाधङी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने लाडवा के स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दिलवाने के नाम पर दस्तावेजों में फर्जीवाङा व 2 लाख रुपये धोखाधङी करने के आरोप में अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी मुखाला थाना इंद्री जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पवन गर्ग प्रधान प्रबन्धक समीति स्कूल लाडवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब 10 साल से स्कूल समीति लाडवा का प्रधान है। उनका दसवीं तक की पढाई का स्कूल 1970 से चला आ रहा है। स्कूल समीति के सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श करके स्कूल की सीबीएसई की स्थाई मान्यता लेने बारे फैसला किया था। अनिल राणा वासी मुखाला जिला करनाल जिसका स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है से उनकी मुलाकात हुई। जिसने उसे बताया कि उसने पहले भी कईं स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलवाई है और वह उनके स्कूल को भी सीबीएसई से मान्यता दिलवा देगा। जिस बारे उनकी अनिल राणा से 2 लाख रुपये में एनओसी लेकर सीबीएसई की मान्यता दिलवाने बारे बातचीत हो गई। अनिल राणा ने बताया कि तरुण वासी इंद्री भी उसके साथ मिलकर सीबीएसई से मान्यता दिलवाने का काम करता है। इसके लिए अनिल राणा ने उससे स्कूल व संस्था से सम्बन्धित जरुरी दस्तावेज, आवेदन, कागजात व 50 हजार रुपये ले लिए। सीबीएसई टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण करवाने के पश्चात अनिल राणा ने उससे दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को 01 लाख रुपये लिए। कुछ समय पश्चात स्कूल की सम्बद्धता का प्रमाण पत्र ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होने पर अनिल राणा उससे 50 हजार रुपये ले लिए । मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात उसने स्कलू में सीबीएसई की क्लासें शुरु करवा दी। कुछ दिनों पश्चात उसे पता चला कि सीबीएसई की मान्यता लेने के लिए अनिल राणा वासी मुखाला जिला करनाल ने अपने तौर पर कईं फर्जी दस्तावेजों तैयार करवाकर सीबीएसई विभाग दिल्ली में जमा करवाए हैं। पूछने पर अनिल राणा ने बताया कि यह काम उसकी दुकान पर काम करने वाले तरुण कुमार वासी इंद्री के माध्यम से करवाया है और सभी दस्तावेज तरुण कुमार ने ही तैयार व जमा करवाए है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई ।

            दिनांक 16 नवम्बर 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-2 के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने लाडवा के स्कूल की सीबीएसई से मान्यता दिलवाने के नाम पर दस्तावेजों में फर्जीवाङा व 2 लाख रुपये धोखाधङी करने के आरोपी अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी मुखाला थाना इंद्री जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here