सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने थाना बराड़ा क्षेत्र से चोरी की मोटरसाईकिल का ईन्जन नम्बर मिटा कर बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
65

बराड़ा क्षेत्र सीवन माजरा चौक के पास से गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर गत दिवस सी०आई०ए०-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील कुमार निवासी मगरपुर जिला यमुनानगर व राहुल कुमार निवासी वार्ड नं0-7 थाना छप्पर जिला यमुनानगर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

सी0आई0ए0 -1 के पुलिस दल द्वारा गत दिवस थाना बराड़ा क्षेत्र सीवन माजरा के पास अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे है जिस पर पुलिस तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराड़ा क्षेत्र सीवन माजरा के पास नाकाबन्दी की नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय मोटरसाईकिल के चालक को रोक कर मोटरसाईकिल से सम्बन्धित दस्तावेज माँगे जोकि वह प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल चालक आरोपी सुनील कुमार व राहुल कुमार ने बतलाया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे बेचने के लिए आरोपियों ने ईंजन नम्बर मिटाया हुआ था। पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील कुमार निवासी मगरपुर जिला यमुनानगर व राहुल कुमार निवासी वार्ड नं0-7 थाना छप्पर जिला यमुनानगर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here