सुभाष वासी उमरी की हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार ।आगामी तफ्तीश के लिए एक आरोपी को 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

0
557
HATHKADI
HATHKADI

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के कुशल मार्ग-दर्शन में सुभाष वासी उमरी की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने सुभाष वासी उमरी की हत्या करने के आरोप में शिवम उर्फ़ काली पुत्र सुरेश कुमार वासी सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र व गर्वित उर्फ़ प्रिंस पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी 2024 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने ब्यान में सुमन पत्नी सुभाष वासी उमरी ने बताया कि 3/4 महीने पहले उसके गांव के गर्वित उर्फ़ प्रिंस, शुभम उर्फ़ काली व शिवम् पुत्र सूरज कुमार वासी डेकी जिला सहारनपुर के साथ लड़ाई झगडा हुआ था। उस लड़ाई में शिवम उर्फ काली, गर्वित उर्फ प्रिन्स को चोटें लगी थी। जिसमें उसके पति सहित उसके भाई अनुज व 4/5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय से गर्वित, शिवम, हिमांशु व गौरव वासीयान उमरी उनके साथ रंजिश रखे हुए थे। इसी रंजिश के कारण दिनांक 19 जनवरी 2024 को शाम के करीब 5.20 बजे गर्वित उर्फ़ प्रिंस व शुभम उर्फ़ काली तथा शिवम्, गौरव तथा केशव दो मोटरसाईकिलों पर उनके मकान उमरी के बाहर आये और ग्रवित, शिवम, हिमांशु, गौरव तथा केशव पांचो के पास पिस्टल थे। ग्रवित, शिवम, हिमांशु ने उनके घर के अन्दर दाखिल होकर उसके पति सुभाष को बुलाया जिस पर वह अपने पति सुभाष व उसकी लडकी खुशी बाहर आये तो आरोपियों ने उन सभी पर गोलियां चला दी। उसके बाद गौरव व केशव ने यह कहते हुए कि अभी तो जिन्दा है दोबारा सभी को जान से मारने की नियत पर गोलियां चला दी। गोली उसके बाजू व पेट में तथा उसके पति को भी गोली पेट में लगी। इसके बाद वह पांचों आरोपी हथियारों सहित दोनों मोटरसाईकिलों पर भाग गए। गांव वालों ने उसे, उसके पति व लड़की को ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को सौंपी गई। घायल सुभाष की मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी ईजाद की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी।

दिनांक 23 जनवरी 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रिशिपाल की टीम ने सुभाष वासी उमरी की हत्या करने के आरोपी शिवम् उर्फ़ काली पुत्र सुरेश कुमार वासी सैक्टर-03 कुरुक्षेत्र व गर्वित उर्फ़ प्रिंस पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गर्वित उर्फ़ प्रिंस से मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से गर्वित उर्फ़ प्रिंस को कारागार भेज दिया तथा शिवम् उर्फ़ काली को आगामी जांच के लिये 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। जांच जारी है ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here