अवैध रुप से ज्यादा सूद वसूलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर।
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध तरीके से ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस द्बारा सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं कि ये लोग गरीब और असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर महंगे ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते हैं और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगते हैं। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोग जरुरतमंद लोगों को ऊंची दर पर ब्याज पर पैसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनका शोषण किया जाता है। ऐसे सूदखोरों की गतिविधियों पर पुलिस द्बारा निगरानी रखी जा रही है। ऐसे सूदखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरों से पीडित व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी सम्बंधित थाना, पुलिस कन्ट्रोल रुम या उनके मोबाईल नम्बर 70567-00100 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत के लिए उनके कार्यालय में मिल सकते हैं ताकि सूदखोरों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके और लोगों को प्रताडना से बचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
