सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्तूबर- 2023 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन

0
736
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)

संशोधित तिथि-पत्र की सूचना बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध-बोर्ड अध्यक्ष
भिवानी,( विक्रम सिंह ), : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2023 की 20 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा की  तिथि में प्रशासनिक कारणों के चलते  संशोधन किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी०पी०यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहॉ बताया कि हरियाणा प्रदेश में आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 20 अक्तूबर, 2023 को आयोजित होने वाली सैकेण्डरी की गणित एवं सीनियर सैकेण्डरी की भूगोल विषय की परीक्षा अब 19 अक्तूबर, 2023 को संचालित करवाई जाएंगी। परीक्षा के तिथि-पत्र बारे सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।
 उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थी संशोधित किए गए तिथि-पत्र बारे सूचना को डाऊनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here